Welcome to my Photo Blog.
I use NIKON Coolpix 4100 Digital Camera. More details can be found
here:
मेरे सभी पाठको का मेरे फोटो ब्लाग पर स्वागत है.
सबसे पहले तो मै आपको अपने कैमरे के बारे मे बताना चाहता हूँ.
मै NIKON Coolpix 41000 Digital Camera प्रयोग करता हूँ.
इसके बारे मे विस्तृत जानकारी
यहाँ प्राप्त करें.
सबसे पहले तो मै धन्यवाद करना चाहूँगा, अपने ब्लागर मित्र
अतुल अरोरा जी, जिनके फोटो ब्लाग को देखकर मेरे को भी फोटो ब्लागिंग का भूत सवार हुआ.आप कह सकते है कि अतुल जी ही मेरे फोटो ब्लाग के प्रेरणा स्त्रोत है.
इसके साथ ही मै धन्यवाद करना चाहूँगा अपने दूसरे ब्लागर मित्र
पंकज नरूला जी का, जिनके फोटोग्राफी ज्ञान की बदौलत ही मै अपना कैमरा पसन्द कर पाया. पंकजजी ने समय समय पर अपने अनुभव शेयर किये और साथ ही अपनी अमूल्य राय प्रदान की.
अब कैमरे की कहानी भी सुन ले, जब कैमरा खरीदने की बात चली तो पंकज जी की सलाह से चार कैमरे शार्टलिस्ट किये गयेः
- Canon S410
- Sony W1
- Sony DSC-P100
- Olympus Stylus 410 Digital
Nikon का कैमरा कंही भी दूर दूर तक नही था. क्योंकि मै यह तो जानता ही था कि NIKON के कैमरे अच्छे होते है, लेकिन जब भी खरीदने गया तो कैमरा मेरी पहुँच के हमेशा बाहर ही मिला. इस बार मैने Canon S410 को फाइनल कर लिया था और खरीदने के लिये उसके शोरूम पर पहुँचा. कैमरा अच्छा दिखा, मैने कुछ फोटो खींच कर भी देखे.कैमरा मेरे बजट मे था, बस थोड़ी सी दिक्कत बिक्री बाद सेवा की थी, क्योंकि सेल्समैन मेरे को कोई दूसरा माडल भैड़ने की फिराक मै था. सेल्समैन ने कैमरे के मुताल्लिक कुछ उलजलुल बाते भी बतायी, जिसे मैने इग्नोर मारा. फिर भी, अब मै चाहता था कि मेरे मन का वहम दूर हो, सो मैने लोगो से पता किया, कि Canon कैमरे कैसे है, सबने बताया कि अच्छे है, लेकिन कुवैत मे सपोर्ट सही नही है, हालांकि इसकी जरूरत पड़ती नही है. भारी मन से मैने Canon का आइडिया ड्राप किया.जब मै लौट रहा था तो जाने क्यों मैने अपनी गाड़ी NIKON के शोरूम की तरफ मोड़ दी. सेल्समैन ने मेरे को दो तीन माडल दिखाये, मैने माडल नम्बर नोट कर लिये, और फिर लौट कर इन्टरनेट पर इनके रिव्यू देखे, अन्ततः मैने यह माडल खरीदने का फैसला किया,जो मेरे बजट मे भी है, मुझे इसके साथ बहुत ही अच्छी डील मिली (128MB का मेमोरी कार्ड और एक्स्ट्रा बैटरी पैक) और फीचर्स भी बहुत अच्छे है, और रिजल्टस से भी मै अभी तक तो संतुष्ट हूँ. आगे भगवान मालिक है.
आशा है पंकज जी मेरी इस गुस्ताखी को माफ करेंगे.