Tuesday, November 30, 2004 

Painting:Flowers

Click on the image to view the larger picture

One of the painting made by my Wife Ritu Chaudhary

 

Painting:Home Sweet Home

Click on the image to view the larger picture

This is one of the paintings made by my wife Ritu Chaudhary
Colours used are Oil Pastels

 

Painting:Fish in the Pond

Click on the image to view the larger picture

One of the few paintings made by my wife Ritu Chaudhary
Colours used :Oil Pastels

 

Roadside View

Click on the image to view the larger picture

A Roadside view from my Balcony
Salmiya,Kuwait

Monday, November 29, 2004 

Pyramid View

Click on the image to view the larger picture

 

Sphinx

Click on the image to view the larger picture

 

The Mask

Click on the image to view the larger picture

Sunday, November 28, 2004 

Pyramid in Day light

PICT0037

 

Pyramid in the Night

PICT0073

Saturday, November 27, 2004 

THE BRIDGE

This bridge is half under the water, for ships to pass and then again, it comes out on the other side. Truly a marvelous piece of engineering! Just look in.This bridge is between Sweden and Denmark ... Picture taken from the side of Sweden.
The bridge (or should it be called tunnel) goes under water to allow movement of ships.

image001

यह पुल स्वीडन और डेनमार्क को जोड़ता है, इसे पुल नही सुरन्ग कहना अधिक उचित होगा, क्योंकि आधा पुल पानी के ऊपर है और आधा पानी के अन्दर, ताकि पानी के जहाजो का आवागमन सुगम हो सकें. यह चित्र स्वीडन की तरफ से लिया गया है.

This photo was sent to me by one of my friend in Sweden

 

रेत का किला

DSCN1183
यह रेत का किला दरअसल हमारे पड़ोस के शापिंग माल(Salmiya Souk) मे किसी सैन्ड आर्टिस्ट द्वारा बनायी हुई कलाकृति है.
मैने अपने फोटोब्लाग का शुभारम्भ इसी से करने का फैसला किया.
English:Sand Artist's Imaginations at Souk Salmiya,Kuwait
This is my first Photograph, with this Camera.

 

दर्पण The Mirror मे स्वागत

Welcome to my Photo Blog.
I use NIKON Coolpix 4100 Digital Camera. More details can be found here:

मेरे सभी पाठको का मेरे फोटो ब्लाग पर स्वागत है.
सबसे पहले तो मै आपको अपने कैमरे के बारे मे बताना चाहता हूँ.
मै NIKON Coolpix 41000 Digital Camera प्रयोग करता हूँ.

NIKON4100
इसके बारे मे विस्तृत जानकारी यहाँ प्राप्त करें.


सबसे पहले तो मै धन्यवाद करना चाहूँगा, अपने ब्लागर मित्र अतुल अरोरा जी, जिनके फोटो ब्लाग को देखकर मेरे को भी फोटो ब्लागिंग का भूत सवार हुआ.आप कह सकते है कि अतुल जी ही मेरे फोटो ब्लाग के प्रेरणा स्त्रोत है.

इसके साथ ही मै धन्यवाद करना चाहूँगा अपने दूसरे ब्लागर मित्र पंकज नरूला जी का, जिनके फोटोग्राफी ज्ञान की बदौलत ही मै अपना कैमरा पसन्द कर पाया. पंकजजी ने समय समय पर अपने अनुभव शेयर किये और साथ ही अपनी अमूल्य राय प्रदान की.

अब कैमरे की कहानी भी सुन ले, जब कैमरा खरीदने की बात चली तो पंकज जी की सलाह से चार कैमरे शार्टलिस्ट किये गयेः


  1. Canon S410
  2. Sony W1
  3. Sony DSC-P100
  4. Olympus Stylus 410 Digital
Nikon का कैमरा कंही भी दूर दूर तक नही था. क्योंकि मै यह तो जानता ही था कि NIKON के कैमरे अच्छे होते है, लेकिन जब भी खरीदने गया तो कैमरा मेरी पहुँच के हमेशा बाहर ही मिला. इस बार मैने Canon S410 को फाइनल कर लिया था और खरीदने के लिये उसके शोरूम पर पहुँचा. कैमरा अच्छा दिखा, मैने कुछ फोटो खींच कर भी देखे.कैमरा मेरे बजट मे था, बस थोड़ी सी दिक्कत बिक्री बाद सेवा की थी, क्योंकि सेल्समैन मेरे को कोई दूसरा माडल भैड़ने की फिराक मै था. सेल्समैन ने कैमरे के मुताल्लिक कुछ उलजलुल बाते भी बतायी, जिसे मैने इग्नोर मारा. फिर भी, अब मै चाहता था कि मेरे मन का वहम दूर हो, सो मैने लोगो से पता किया, कि Canon कैमरे कैसे है, सबने बताया कि अच्छे है, लेकिन कुवैत मे सपोर्ट सही नही है, हालांकि इसकी जरूरत पड़ती नही है. भारी मन से मैने Canon का आइडिया ड्राप किया.जब मै लौट रहा था तो जाने क्यों मैने अपनी गाड़ी NIKON के शोरूम की तरफ मोड़ दी. सेल्समैन ने मेरे को दो तीन माडल दिखाये, मैने माडल नम्बर नोट कर लिये, और फिर लौट कर इन्टरनेट पर इनके रिव्यू देखे, अन्ततः मैने यह माडल खरीदने का फैसला किया,जो मेरे बजट मे भी है, मुझे इसके साथ बहुत ही अच्छी डील मिली (128MB का मेमोरी कार्ड और एक्स्ट्रा बैटरी पैक) और फीचर्स भी बहुत अच्छे है, और रिजल्टस से भी मै अभी तक तो संतुष्ट हूँ. आगे भगवान मालिक है.
आशा है पंकज जी मेरी इस गुस्ताखी को माफ करेंगे.

About me

  • I'm Jitendra Chaudhary
  • From Kuwait, Middle East, Kuwait
  • जन्म से कानपुरी, लेकिन रोटी के लिये मिट्टी से दूर,Database और VB के डाक्टर, Internet के लती, खाना छोड़ सकते है Surfing नही.लेखन मे उग्र.,राजनेताओ से खासी चिढ,भारत की सामाजिक एवम राजनैतिक दुर्दशा से व्यथित.आजकल कुवैत मे डेरा है, यही पर बसेरा है.अक्सर Middle East और यूरोप के बीच चक्कर लगाते हुए पाये जाते है,क्या करे रोजी रोटी का सवाल है. -----सपनाः हिन्दी इन्टरनेट की आधिकारिक भाषा बने.------ -----पसन्दः राजनीतिक चर्चा------ -----नापसन्दःनहाने के बाद,पत्नी द्वारा,बाथरूम मे वाइपर लगाने को बाध्य किया जाना-----
My profile
Powered for Blogger
by Blogger Templates