« Home 

Saturday, November 27, 2004

दर्पण The Mirror मे स्वागत

Welcome to my Photo Blog.
I use NIKON Coolpix 4100 Digital Camera. More details can be found here:

मेरे सभी पाठको का मेरे फोटो ब्लाग पर स्वागत है.
सबसे पहले तो मै आपको अपने कैमरे के बारे मे बताना चाहता हूँ.
मै NIKON Coolpix 41000 Digital Camera प्रयोग करता हूँ.

NIKON4100
इसके बारे मे विस्तृत जानकारी यहाँ प्राप्त करें.


सबसे पहले तो मै धन्यवाद करना चाहूँगा, अपने ब्लागर मित्र अतुल अरोरा जी, जिनके फोटो ब्लाग को देखकर मेरे को भी फोटो ब्लागिंग का भूत सवार हुआ.आप कह सकते है कि अतुल जी ही मेरे फोटो ब्लाग के प्रेरणा स्त्रोत है.

इसके साथ ही मै धन्यवाद करना चाहूँगा अपने दूसरे ब्लागर मित्र पंकज नरूला जी का, जिनके फोटोग्राफी ज्ञान की बदौलत ही मै अपना कैमरा पसन्द कर पाया. पंकजजी ने समय समय पर अपने अनुभव शेयर किये और साथ ही अपनी अमूल्य राय प्रदान की.

अब कैमरे की कहानी भी सुन ले, जब कैमरा खरीदने की बात चली तो पंकज जी की सलाह से चार कैमरे शार्टलिस्ट किये गयेः


  1. Canon S410
  2. Sony W1
  3. Sony DSC-P100
  4. Olympus Stylus 410 Digital
Nikon का कैमरा कंही भी दूर दूर तक नही था. क्योंकि मै यह तो जानता ही था कि NIKON के कैमरे अच्छे होते है, लेकिन जब भी खरीदने गया तो कैमरा मेरी पहुँच के हमेशा बाहर ही मिला. इस बार मैने Canon S410 को फाइनल कर लिया था और खरीदने के लिये उसके शोरूम पर पहुँचा. कैमरा अच्छा दिखा, मैने कुछ फोटो खींच कर भी देखे.कैमरा मेरे बजट मे था, बस थोड़ी सी दिक्कत बिक्री बाद सेवा की थी, क्योंकि सेल्समैन मेरे को कोई दूसरा माडल भैड़ने की फिराक मै था. सेल्समैन ने कैमरे के मुताल्लिक कुछ उलजलुल बाते भी बतायी, जिसे मैने इग्नोर मारा. फिर भी, अब मै चाहता था कि मेरे मन का वहम दूर हो, सो मैने लोगो से पता किया, कि Canon कैमरे कैसे है, सबने बताया कि अच्छे है, लेकिन कुवैत मे सपोर्ट सही नही है, हालांकि इसकी जरूरत पड़ती नही है. भारी मन से मैने Canon का आइडिया ड्राप किया.जब मै लौट रहा था तो जाने क्यों मैने अपनी गाड़ी NIKON के शोरूम की तरफ मोड़ दी. सेल्समैन ने मेरे को दो तीन माडल दिखाये, मैने माडल नम्बर नोट कर लिये, और फिर लौट कर इन्टरनेट पर इनके रिव्यू देखे, अन्ततः मैने यह माडल खरीदने का फैसला किया,जो मेरे बजट मे भी है, मुझे इसके साथ बहुत ही अच्छी डील मिली (128MB का मेमोरी कार्ड और एक्स्ट्रा बैटरी पैक) और फीचर्स भी बहुत अच्छे है, और रिजल्टस से भी मै अभी तक तो संतुष्ट हूँ. आगे भगवान मालिक है.
आशा है पंकज जी मेरी इस गुस्ताखी को माफ करेंगे.

E-mail this post



Remenber me (?)



All personal information that you provide here will be governed by the Privacy Policy of Blogger.com. More...

जीतेन्द्र,

निकोन के कैमरे बहुत बढ़िया होते हैं मेरे मैनेजर के पास है और रिज्ल्ट्स हमेंशा काबिले तारीफ होते हैं। 4100 के सीन मोड्स अच्छे लगे। जल्दी से सारे चेक कर डालिए। बीच/स्नो के लिए गर यूरोप भी जाना पड़े तो आप तो जाते ही रहते हैं।

एक और बात जो मैंने नोट की वह थी की यह AA बैटरीज़ पर चलता है वैसे को यह बात अच्छी है कि हर जगह से बैटरी मिल जाएंगी पर मेरी सलाह है कि जल्दी से एक चार्जर खरीद डालिए। यदि निकोन वालों ने चार्जर दिया हो को उनके मुँह में घी शक्कर।

पंकज

जाते जाते कुछ देसी भाईओं के फोटो ब्लॉग

http://www.shutterbug.nu - नीलेश भाई बड़े मंझे हुए फोटुबाज हैं जिस दिन इनके जैसी फोटू खींचने लगे समझो आप भी फोटुबाबा हो गए

http://www.prashantmullick.com/plog - प्रशांत जी की खासियत है वह अपने आसपास ही क्लिक करते हैं और बहुत मस्त छायाकंन करते हैं

आप अपने फोटोब्लॉग को यहाँ भी सूचित कर दें तो अच्छा है

http://www.photoblogs.org/

अगर आप मेरे लम्हें पर जाए तो आप फुटर में फोटोब्लाग्स वालों का बटन पाएंगे। एक और बात देखना कहीं आप नीचे दिए गए लिंक वाली बिमारी से गुफ्तगु न कर लें

http://hindi.pnarula.com/haanbhai/archives/2004/04/04/24

क्लिक क्लिक
पंकज

पंकज जी,
धन्यवाद,
NIKON वालो ने बैटरी चार्जर, चार Recargeable AA बैटरीज और 128MB RAM(14.5 is already Built in) दी है, सब मिलाकर win win डील है.

Add a comment

 

About me

  • I'm Jitendra Chaudhary
  • From Kuwait, Middle East, Kuwait
  • जन्म से कानपुरी, लेकिन रोटी के लिये मिट्टी से दूर,Database और VB के डाक्टर, Internet के लती, खाना छोड़ सकते है Surfing नही.लेखन मे उग्र.,राजनेताओ से खासी चिढ,भारत की सामाजिक एवम राजनैतिक दुर्दशा से व्यथित.आजकल कुवैत मे डेरा है, यही पर बसेरा है.अक्सर Middle East और यूरोप के बीच चक्कर लगाते हुए पाये जाते है,क्या करे रोजी रोटी का सवाल है. -----सपनाः हिन्दी इन्टरनेट की आधिकारिक भाषा बने.------ -----पसन्दः राजनीतिक चर्चा------ -----नापसन्दःनहाने के बाद,पत्नी द्वारा,बाथरूम मे वाइपर लगाने को बाध्य किया जाना-----
My profile

Previous posts

Powered for Blogger
by Blogger Templates