दर्पण The Mirror मे स्वागत
Welcome to my Photo Blog.
I use NIKON Coolpix 4100 Digital Camera. More details can be found here:
मेरे सभी पाठको का मेरे फोटो ब्लाग पर स्वागत है.
सबसे पहले तो मै आपको अपने कैमरे के बारे मे बताना चाहता हूँ.
मै NIKON Coolpix 41000 Digital Camera प्रयोग करता हूँ.
इसके बारे मे विस्तृत जानकारी यहाँ प्राप्त करें.
सबसे पहले तो मै धन्यवाद करना चाहूँगा, अपने ब्लागर मित्र अतुल अरोरा जी, जिनके फोटो ब्लाग को देखकर मेरे को भी फोटो ब्लागिंग का भूत सवार हुआ.आप कह सकते है कि अतुल जी ही मेरे फोटो ब्लाग के प्रेरणा स्त्रोत है.
इसके साथ ही मै धन्यवाद करना चाहूँगा अपने दूसरे ब्लागर मित्र पंकज नरूला जी का, जिनके फोटोग्राफी ज्ञान की बदौलत ही मै अपना कैमरा पसन्द कर पाया. पंकजजी ने समय समय पर अपने अनुभव शेयर किये और साथ ही अपनी अमूल्य राय प्रदान की.
अब कैमरे की कहानी भी सुन ले, जब कैमरा खरीदने की बात चली तो पंकज जी की सलाह से चार कैमरे शार्टलिस्ट किये गयेः
आशा है पंकज जी मेरी इस गुस्ताखी को माफ करेंगे.
I use NIKON Coolpix 4100 Digital Camera. More details can be found here:
मेरे सभी पाठको का मेरे फोटो ब्लाग पर स्वागत है.
सबसे पहले तो मै आपको अपने कैमरे के बारे मे बताना चाहता हूँ.
मै NIKON Coolpix 41000 Digital Camera प्रयोग करता हूँ.
इसके बारे मे विस्तृत जानकारी यहाँ प्राप्त करें.
सबसे पहले तो मै धन्यवाद करना चाहूँगा, अपने ब्लागर मित्र अतुल अरोरा जी, जिनके फोटो ब्लाग को देखकर मेरे को भी फोटो ब्लागिंग का भूत सवार हुआ.आप कह सकते है कि अतुल जी ही मेरे फोटो ब्लाग के प्रेरणा स्त्रोत है.
इसके साथ ही मै धन्यवाद करना चाहूँगा अपने दूसरे ब्लागर मित्र पंकज नरूला जी का, जिनके फोटोग्राफी ज्ञान की बदौलत ही मै अपना कैमरा पसन्द कर पाया. पंकजजी ने समय समय पर अपने अनुभव शेयर किये और साथ ही अपनी अमूल्य राय प्रदान की.
अब कैमरे की कहानी भी सुन ले, जब कैमरा खरीदने की बात चली तो पंकज जी की सलाह से चार कैमरे शार्टलिस्ट किये गयेः
- Canon S410
- Sony W1
- Sony DSC-P100
- Olympus Stylus 410 Digital
आशा है पंकज जी मेरी इस गुस्ताखी को माफ करेंगे.
जीतेन्द्र,
निकोन के कैमरे बहुत बढ़िया होते हैं मेरे मैनेजर के पास है और रिज्ल्ट्स हमेंशा काबिले तारीफ होते हैं। 4100 के सीन मोड्स अच्छे लगे। जल्दी से सारे चेक कर डालिए। बीच/स्नो के लिए गर यूरोप भी जाना पड़े तो आप तो जाते ही रहते हैं।
एक और बात जो मैंने नोट की वह थी की यह AA बैटरीज़ पर चलता है वैसे को यह बात अच्छी है कि हर जगह से बैटरी मिल जाएंगी पर मेरी सलाह है कि जल्दी से एक चार्जर खरीद डालिए। यदि निकोन वालों ने चार्जर दिया हो को उनके मुँह में घी शक्कर।
पंकज
Posted by Anonymous | 11:55 am
जाते जाते कुछ देसी भाईओं के फोटो ब्लॉग
http://www.shutterbug.nu - नीलेश भाई बड़े मंझे हुए फोटुबाज हैं जिस दिन इनके जैसी फोटू खींचने लगे समझो आप भी फोटुबाबा हो गए
http://www.prashantmullick.com/plog - प्रशांत जी की खासियत है वह अपने आसपास ही क्लिक करते हैं और बहुत मस्त छायाकंन करते हैं
आप अपने फोटोब्लॉग को यहाँ भी सूचित कर दें तो अच्छा है
http://www.photoblogs.org/
अगर आप मेरे लम्हें पर जाए तो आप फुटर में फोटोब्लाग्स वालों का बटन पाएंगे। एक और बात देखना कहीं आप नीचे दिए गए लिंक वाली बिमारी से गुफ्तगु न कर लें
http://hindi.pnarula.com/haanbhai/archives/2004/04/04/24
क्लिक क्लिक
पंकज
Posted by Anonymous | 12:24 pm
पंकज जी,
धन्यवाद,
NIKON वालो ने बैटरी चार्जर, चार Recargeable AA बैटरीज और 128MB RAM(14.5 is already Built in) दी है, सब मिलाकर win win डील है.
Posted by Jitendra Chaudhary | 8:41 pm